संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लाइनमैन की मौत

खबर शेयर करें

किच्छा।यहां उर्जा निगम में कार्यरत लाइनमैन संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह फांसी के फंदे पर झूल गया। मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


बंगाली कॉलोनी सिरोली कलां थाना पुलभट्टा मूल रूप से ग्राम धनौरी तहसील स्वार जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश का निवासी निर्मल (36) पुत्र नंद राम बीते 15 साल से बंगाली कॉलोनी में रहता था। वह लालपुर बिजली घर में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से लाइन मैन का कार्य कर रहा था। उसका अपनी पत्नी के साथ पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था।


बताया जाता है मंगलवार रात भी उसका पत्नी से विवाद हुआ। उसके बाद वह आधी रात को रस्सी के फंदे पर लटका हुआ मिला। ससुराल वाले ही उसे लेकर रुद्रपुर के निजी अस्पताल पहुंचे। लेकिन वहां चिकित्सकों के रेफर कर देने पर उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा पहुंच गए। जहां उसे जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।