कार और बुलेट के लिए दुल्हन को छोड़ गया दूल्हा, दहेज नहीं दिया तो तोरण से पहले लौटी बारात
अजमेर में दहेज नहीं देने पर दूल्हा पक्ष बारात वापस लेकर लौट गया। दुल्हन पक्ष का आरोप है कि एक दिसम्बर को शादी थी। ऐन वक्त पर 10 लाख नकद, कार और बुलेट मांग ली। लाखों रुपए खर्च कर की गई व्यवस्थाएं बेकार हो गई। समाज में बेज्जती हुई। शनिवार शाम को मां अपनी मेहंदी लगी दुल्हन बेटी के साथ एसपी दफ्तर पहुंची। शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि दूल्हे और उसके परिजनों ने धोखाधड़ी के मामले में फंसाने की धमकी भी दी। मामला रामगंज थाना क्षेत्र का है।
मां अर्चना का आरोप है कि पश्चिम बंगाल, कोलकाता के रहने वाले कैलाश चंद्र वर्मा के बेटे सौरभ से अजमेर बेटी निकिता का विवाह 1 दिसंबर को होना तय हुआ था। बारात 1 दिसंबर को पहुंच गई। परिजनों ने भी तमाम तैयारियां पूरी कर ली, लेकिन तोरण मारने से पहले दूल्हे सौरभ और ससुराल पक्ष की ओर से 10 लाख नकद, कार व बुलेट की डिमांड की। परिजनों ने यह देने से मना कर दिया। बारात लेकर लौट गए। दुल्हन पक्ष का आरोप है कि शादी पर करीब पन्द्रह लाख रुपए खर्च हो गए थे। अब रुपए दिलाए जाने व कार्रवाई करने की मांग को लेकर शिकायत दी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें