नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने देश में चल रहे माहौल को लेकर क्या कहा पढ़ें पूरी खबर

खबर शेयर करें

स्लग : नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बयान
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : बाजपुर विधायक और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने देश में चल रहे माहौल को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सांप्रदायिक माहौल खराब होने से देश में अशांति पैदा होगी, जिससे देश कमजोर होगा। वहीं उन्होंने कहा 9 अगस्त से 15 अगस्त तक कांग्रेस देश की एकता को बनाने के लिए पद यात्राएं निकालेंगे। साथ ही यशपाल आर्य ने कहा कि 14 जून से शुरू होने वाले विधानसभा बजट सत्र में कांग्रेश मित्र विपक्ष की भूमिका ना निभाते हुए एक मजबूत विपक्ष के रूप में दिखाई देगी और जनता की समस्याओं का सदन में रखने का काम करेगी। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य बाजपुर पहुंचे। जहां उन्होंने निजी कार्यक्रम के तहत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया और लोगों से मुलाकात की। इस दौरान मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि 14 जून से विधानसभा बजट सत्र शुरू होने वाला है जिसमें कांग्रेस मजबूत विपक्ष के रूप में दिखाई देगी। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को सदन में लाने के लिए सभी कांग्रेस विधायक 12 जून को बैठक करेंगे जिसमें जनता के मुद्दों को लेकर एक योजना तैयार की जाएगी। वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने देश में खराब हो रहे माहौल को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि जो माहौल चल रहा है वह देश की एकता और अखंडता को खंडित करने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा ही चलता रहा तो देश कमजोर होता जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 9 अगस्त से 15 अगस्त तक देश की एकता को बनाने के लिए देशभर में पद यात्राएं निकालेगी और जनता के बीच में ही रात्रि विश्राम किया जाएगा। ब्यूरो विनोद कुमार अग्रवाल
बाइट : यशपाल आर्य…………. नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस