कुमाऊं में मौसम की लेटेस्ट अपडेट

खबर शेयर करें

कुमाऊं मंडल के पहाड़ी जिलों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है आज भी पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से शनिवार को मौसम में बदलाव की संभावना बन रही है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को कुमाऊं मंडल के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछार पड़ सकती है। तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाली चोटियों पर हिमपात होने के आसार हैं।


मौसम विज्ञान विभाग द्वारा राज्य में शनिवार को सभी जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश व 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। बागेश्वर पिथौरागढ़ जिलों में 27 को कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है वहीं 28 फरवरी को भी राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के अनुमान लगाए गए हैं।