एसएसपी की बड़ी कार्यवाही, इस चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड -जानिए पूरा मामला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने चौकी प्रभारी को किया सस्पेंड। पीडित का प्रार्थना पत्र लेने से इन्कार करने तथा अभद्रता करने के आरोप में चौकी प्रभारी को किया सस्पेंड।एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एक चौकी इंचार्ज पर सख्त कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि एसएसपी ने गढ़ी कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बिंदाल चौकी इंचार्ज को निलंबित किया है। मामला एफआईआर दर्ज नहीं करने और शिकायतकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने का बताया जा रहा है।प्राप्त समाचार के अनुसार बिंदाल चौकी इंचार्ज पर आरोप है कि उन्होंने चोरी हुए वाहनों की एफआईआर दर्ज नहीं की और शिकायतकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया था। मामला एसएसपी तक पहुंचा तो मामले में तुरंत एक्शन लिया गया है। बताया जा रहा है कि देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बिंदाल चौकी इंचार्ज कमल रावत को तत्काल निलंबित कर दिया है। कमल एक माह पहले ही बिंदाल चौकी के इंचार्ज बनाए गए थे। वहीं इस मामले की जांच सीओ सीटी नरेंद्र पंत को दी गई है।गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को किसी भी शिकायतकर्ता के द्वारा लिखित, मौखिक, फ़ोन अथवा अन्य माध्यमो से थाना/चौकियों मे किसी भी सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने, संयमित होकर शिकायतकर्ता की पूरी बात सुनते हुए उन्हें प्रार्थनापत्र की रिसीविंग देने तथा सूचना प्राप्त होने के 30 मिनट के अन्दर घटनास्थल पर पंहुचकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। एसएसपी ने अन्य कर्मियों को साफ कहा है कि थाना और चौकियों में पहुंचने वाले पीड़ितों की सुनवाई अगर सही ढंग से नहीं हुई और उनकी एफआईआर नहीं दर्ज की जाती है, तो ऐसे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें