अवैध खनन के विरुद्ध तराई पूर्वी वन प्रभाग ने की बड़ी कार्रवाई डंपर को किया सीज
*तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की वन उपज की अवैध निकासी के विरुद्ध कार्यवाही। *****************************प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग श्री दिनकर तिवारी तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी श्री ध्रुव सिंह मार्तोलिया के निर्देशन में डौली रेंज लालकुआं ने अवैध रुप से रेत के अभिवहन कर रहे वाहन को किया सीज़ . ***************************** मुखबिर खास की सूचना पर रेंजर डौली के नेतृत्व में दिनांक 9/05/22 को समय अपराहन बजे किच्छा – बरेली हाईवे में वन उपज रेता का अवैध अभिवहन करने पर डंपर पंजीकरण नंबर UK 06 CA 6136 को पकड़ लिया तथा लालकुआ रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया है। वाहन चालक मौक़े से फ़रार हो गया।रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि उक्त वाहन में अवैध रूप से ले जा रहे वन उपज रॉयल्टी से लगभग 50 कुंतल अधिक मात्रा में उपखनिज की निकासी की जा रही है। प्राथमिक रुप से वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन सीज कर दिया गया है। रेंजर अनिल जोशी ने बताया की वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जा रही है। वन सम्पदा की चोरी एवम् वन संपदा अभिवहन नियमावली का उलंघन करने वाले लोगों को किसी भी सूरत मे बक्शा नही जाएगा। टीम में सत्येंद्र दुबे प्रशिक्षु वन आरक्षी तनुजा पंत, सीमा चौहान चालक शाहिद बेग अन्य रेंज कर्मी मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें