लैंसडाउन से कांग्रेस प्रत्याशी हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसांई ने किया नामांकन
लैंसडाउन : लैंसडाउन से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसांई ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके कई समर्थक उनके साथ मौजूद रहे। नामांकन से पहले और बाद में अनुकृति गुसांई ने डोर टू डोर जाकर जनता से वोट की अपील की। अनुकृति ने कहा कि 14 फरवरी का दिन होगा और हाथ का चिह्न होगा। अनुकृति गुसांई ने कहा कि लैंसडाउन में बदलाव की जरुरत है और बदलाव जरुर होगा।
अनुकृति गुसांई ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि बाबा केदार और बद्रीविशाल के आशीर्वाद और लैंसडाउन की जनता के प्रेम और समर्थन के साथ आज मैंने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दर्ज़ किया हैँ। मुझे पूर्ण विश्वास हैँ कि लैंसडाउन अपनी बेटी को उसकी सेवा का अवसर ज़रूर देगा और लैंसडाउन को हम साथ में प्रगति के एक अलग मुकाम में लेकर जायेंगे…कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, जय कांग्रेस।
अनुकृति ने लिखा कि संकल्प लिया है बदलाव का, निभाउंगी, आपकी ही बेटी हूँ जो बोला है उससे अधिक करके दिखाउंगी.
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें