लालू यादव की बेटी रोहिणी पर भड़कीं जीतन राम माझी की बहू, जानिए क्यों बोलीं- नोच लेंगे तुम्हारा मुंह
पटना। बिहार में एनडीए सरकार में सहयोगी ‘हम’ पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम माझी की बहू और पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी के बीच जारी बयानों की जंग थम नहीं रही है। इस कड़ी में अब जीतन राम माझी की बहू ने लालू की बेटी का मुंह नोच लेने की धमकी दी है। जीतन राम माझी की बहू का नाम दीपा है। जबकि, लालू की बेटी का नाम रोहिणी आचार्य है। वो सिंगापुर में रहती हैं। दोनों के बीच पहले भी बयानों की जंग हो चुकी है, लेकिन इस बार मामला दलित बनाम पिछड़ा बन गया है।
पूरा मामला ऐसा है कि बिहार विधानसभा में बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा में नियम को लेकर बहस हुई। इस पर बिहार विधान परिषद में लालू की पत्नी राबड़ी देवी ने नीतीश के मंत्री अशोक चौधरी को सीएम का दलाल कह दिया। इसके बाद चौधरी ने राबड़ी की शिक्षा पर सवाल करते हुए टिप्पणी की थी। राबड़ी ने इसे बिहार की महिलाओं का अपमान बताया था। इस पर रोहिणी ने मंत्री को पल्टूराम कहते हुए दलाली का फर्ज अदा करने का आरोप लगाया था। बस यही बयान दीपा माझी और रोहिणी के बीच जंग की ताजा वजह बन गया।
रोहिणी पर निशाना साधते हुए दीपा ने मर्यादा भी भंग कर दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि कभी दलित को चोर बोलती हो, कभी दलाल बोलती हो। सुधरोगी कि नहीं ? दीपा ने आगे लिखा कि तुम्हारे मन में जो आएगा वो बोलोगी और हम दलित चुप बैठेंगे ? अब जंगलराज नहीं है कि दलित का नरसंहार कराकर चारे की दलाली खाते थे। अगर किसी ने अब दलित को अपमानित किया, तो उसका मुंह नोच लिया जाएगा। इससे पहले भी दीपा ने रोहिणी को सिंगापुर की महारानी और लबरी कहा था। इसके अलावा उन्होंने लालू के बेटे तेजस्वी यादव के लिए लबरी का लबरा भाई बोला था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें