लालकुआं ब्रेकिंग – सड़क दुघर्टना में घायल लोगों के लिए देवदूत बनी लालकुआं पुलिस “नगरवासियों ने कि लालकुआं पुलिस की सराहना -(पढ़े पूरी खबर)

खबर शेयर करें

लालकुआं नैनीताल से मुरादाबाद जा रहे बाईक सवारों के लालकुआं ट्रांसपोर्टर नगर पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की सूचना पर लालकुआं 112 पुलिस 10 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंची जहां मौजूद पुलिसकर्मी ने बिना एम्बुलेंस का इंतज़ार किये घायल दोनों राहगीरों को पुलिस वाहन से हल्दूचौड अस्पताल पहुंचाया जहां अब दोनों की स्थिति सामान्य है।
बताते चलें कि आज देर शाम लगभग 8 बजे नैनीताल से मुरादाबाद जा रहे बाईक सवार लालकुआं ट्रांसपोर्ट नगर स्थित तीराहे पर गिरकर घायल हो गए। हादसे को देख लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। मौजूद लोग 108 पर फोन करते रहे लेकिन 108 नहीं पहुंची। जिसके कुछ ही देर बाद सूचना पर लालकुआं पुलिस की 112 घटनास्थल पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। जिसके बाद 112 पर तैनात कांस्टेबल कमल बिष्ट और गणेश गिरी और कांस्टेबल संजय ने बिना 108 का इंतजार किए घायलों को हल्दूचौड अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उपचार किया दोनों ही हालात में सुधार है।
इधर पुलिस ने बताया कि दोनों घायलों की पहचान शाहिद और शैजान के रूप में की गई है दोनों के मुरादाबाद के रहने वाले हैं तथा उनके परिवारजनों में सूचना दे दी गई है दोनों ही हालात में सुधार है।

More News Updates