लालकुआं ब्रेकिंग-:– ई-केवाईसी न कराई तो बंद होगा राशन, पूर्ति विभाग ने जारी की सख्त चेतावनी-(पढ़े पूरी खबर)

खबर शेयर करें

लालकुआँ राशन उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर केंद्र सरकार ने 2025 में राशन वितरण प्रणाली को और पारदर्शी और डिजिटल बनाने के लिए नया नियम लागू किया है। अब किसी भी परिवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन तभी मिलेगा जब उन्होंने अपना ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा करा लिया हो,सरकार का उद्देश्य है कि सब्सिडी वाला अनाज केवल पात्र लाभार्थियों तक ही पहुंचे और राशन वितरण में हो रहे फर्जीवाड़े व भ्रष्टाचार पर पूरी तरह लगाम लग सके।इसी क्रम में लालकुआँ क्षेत्र में भी ई-केवाईसी अभियान तेजी से चलाया जा रहा है।
बताते चले कि शासन द्वारा तय किए गए निर्देशों के अनुसार, सभी राशन कार्डधारकों को 30 नवंबर 2025 तक ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। निर्धारित समय सीमा तक ई-केवाईसी न कराने वालों के राशन कार्ड अस्थायी रूप से निष्क्रिय (सस्पेंड) कर दिए जाएंगे।


इधर क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत ने जानकारी देते हुए बताया कि लालकुआँ क्षेत्र के सभी कार्डधारक अपने संबंधित या नजदीकी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता के पास जाकर फिंगरप्रिंट (बायोमेट्रिक) के माध्यम से ई-केवाईसी पूरा करें। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड में जितने भी सदस्य दर्ज हैं, सभी की ई-केवाईसी आवश्यक है।


वही मोहित कठायत ने यह भी स्पष्ट किया कि पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की ई-केवाईसी नहीं की जाएगी, लेकिन जैसे ही वे पांच वर्ष के हो जाएंगे, उनकी ई-केवाईसी कराना आवश्यक होगा।अंत में उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय सीमा से पहले अपनी ई-केवाईसी कराकर सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे सस्ते राशन का लाभ निरंतर प्राप्त करते रहें।
उन्होंने कहा कि सभी राशन कार्ड धारक 30 नवंबर तक अपने परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें। निर्धारित समय पर प्रक्रिया पूरी न करने पर कार्ड निष्क्रिय हो जाएंगे।