लालकुआँ ब्रेकिंग-वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने केदारनाथ उपचुनाव और महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार-(पढ़े पूरी खबर)

खबर शेयर करें

लालकुआँ। केदारनाथ उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व चैयरमेन पवन चौहान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम धामी के विकास कार्य पार्टी की नीतियों की जीत है।
यहाँ अपने कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व चैयरमेन पवन चौहान ने कहा कि केदारनाथ की जनता ने एक बार फिर से विकास, सुशासन और स्थिरता को चुना है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ की जनता ने स्पष्ट रूप से संदेश दिया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। यह जीत भाजपा के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और जनता के अपार समर्थन का परिणाम है।
उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि केदारनाथ की जनता ने कांग्रेस के झूठ को नकारते हुए भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को जिताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम धामी की विकास की सोच को चुना है। उन्होंने केदारनाथ के देवतुल्य मतदाताओं का इस प्रंचड जीत के लिए आभार व्यक्त किया है।
वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता पवन चौहान ने महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत पर खुशी जताते हुए इसे भाजपा कार्यकर्ताओं और महाराष्ट्र की महान जनता की जीत बताया और उनका आभार व्यक्त किया है।

More News Updates