लालकुआं ब्रेकिंग-सड़क,गली, चोराहे सब लबालब, पहली बारिश में खुली गई नगर पंचायत की पोल”लोग” बोल हर बार रहती है जलभराव की समास्या-(पढ़े पूरी खबर)


(मुकेश कुमार)लालकुआ -“तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, यह आंकड़े झूठे हैं, यह दावा किताबी हैं “मशहूर शायर की यह लाइन फिट बैठी है लालकुआं नगर पंचायत प्रशासन पर। उमस और गर्मी के बीच आज दोपहर हुई हल्की सी बारिश ने नगर पंचायत के सफाई इंतजामों की पोल खोल कर दी।कामों बरती लापरवाही से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। नगर में जगह जगह जलभराव हो गया इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। उन्हें आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। हालांकि बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है।

बताते चलें कि लालकुआं नगर पंचायत द्वारा बीते दिनों कराई गई नालो एवं नालियों की साफ सफाई की आज हुई पहली बरसात ने असलियत सामने ला दी है। मुख्य बाजार के दोनों नालों का पानी उफनकर सड़क पर आ गया। जिसके चलते नगर की सड़क तालाब में तब्दील हो गई इतना ही नहीं कई वार्डों में भी जलभराव हो गया यहां भी नालियां उफ़ान पर दिखाई दी जिससे सड़कों पर पानी भर गया। अधूरी साफ सफाई और निकासी व्यवस्था की बदहाली ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है। जिससे राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी।


नगर पंचायत प्रशासन द्वारा बरसात से पूर्व नालों की सफाई के बड़े बड़े दावे किए गए थे। लेकिन हकीकत कीचड़, जलभराव और उफनते नालों ने इन दावों की पोल खोल दी। अगर समय रहते नगर पंचायत ने कोई कदम नहीं उठाया तो लोगों को आगे होने वाली बरसात में भी जलभराव करना पड़ सकता है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जलभराव से निजात दिलाने की मांग की है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें