लालकुआं ब्रेकिंग- विधायक डाॅक्टर मोहन सिंह बिष्ट ने किया 4 करोड़ की सड़कों का शिलान्यास, बोले, गड्ढामुक्त सड़कों का सपना होगा साकार।-(पढ़े पूरी खबर)

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार लगातार तेज़ होती जा रही है। क्षेत्र की जनता को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने राज्य योजना, जिला योजना एवं जिला खनिज फाउंडेशन न्यास सहित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली छह सड़कों का शिलान्यास किया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित दुम्का ने की।

इस अवसर पर विधायक डाक्टर मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि लालकुआं विधानसभा के प्रत्येक ग्राम और वार्ड तक बेहतर सड़कें पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा क्षेत्र की सभी आंतरिक सड़कों को गड्ढामुक्त और सुगम बनाना मेरा लक्ष्य है। विकास कार्यों की यह श्रृंखला निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार जनसरोकार से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दे रही है और हर क्षेत्र में विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए संकल्पित है। “गांव-गांव तक पक्की सड़कें पहुंचेंगी, तो विकास का मार्ग और चौड़ा होगा।

इधर हल्दूचौड भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित दुम्का ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन सड़कों के निर्माण से आवागमन सुगम होगा और क्षेत्रीय विकास को नई दिशा मिलेगी।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जो भी कार्य रहे गये है वह भी पूरे कर लिए जाएगें। वही शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय जनता में उत्साह और हर्ष का माहौल देखने को मिला।

इस अवसर पर महामंत्री राजकुमार फुलारा, उपाध्यक्ष सरिता जडौत,सुरेंद्र सिंह मलवाल, विनोद भट्ट, हेम जोशी, विमल कडपाल, हायत उडेजा, बलवंत मेहरा, ग्राम प्रधान तुलसी बिष्ट, भुवन पवार, देवेंद्र बमेटा, जगदीश जोशी, ललित जोशी सहित कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें
