लालकुआं ब्रेकिंग -नेता नहीं “बेटा बनकर करूंगा काम” क्षेत्र के विकास में नहीं होने दूंगा कोई कमी-इन्दर पाल आर्य।

खबर शेयर करें

लालकुआ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत गौलापार स्थित खेड़ क्षेत्र से वरिष्ठ समाजसेवी इन्द्रपाल आर्य ने क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु अपना नामांकन दाखिल किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि जनशक्ति के माध्यम से क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए मुझे जनता ने मैदान में उतारा है तो में भी जनता के प्रति हमेशा खरा उतरूंगा में क्षेत्र की समस्त जनता का आभार व्यक्त करता हूं। जिसके बाद उन्होंने रोड शो कर क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद मांगा इस मौके सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे।

बताते चलें कि गौलापार खेड़ा क्षेत्र में आयोजित स्वागत समारोह में पहुंचे क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार इन्द्रपाल आर्य का स्थानीय जनता ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। जिसके बाद भारी समर्थकों के बीच इन्द्रपाल आर्य ने रोड़ शो कर जनता से आशीर्वाद मांगा।इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यदि उन्हें जनता से जनादेश प्राप्त होता है तो वह लोगों के कार्यों के लिए हर समय तत्पर रहेंगे। पंचायत में जितने भी विकास कार्य हुए हैं उनको आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। तथा पूर्व में रूकें हुए कार्यों को भी जल्द ही कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हर घर को पक्के रास्ते से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। पंचायत को एक आदर्श पंचायत के रूप में आने वाले दिनों में विकसित करेंगे ताकि लोगों को घर बैठे मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके। कई गांवों में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है इस समस्या का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता में है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्षेत्र को नशामुक्त बनाया जाएगा, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेषकर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए सहायता समूह के साथ-साथ अन्य माध्यमों घर बैठे रोजगार दिलाने का प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता का भरपूर आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आमजनों की आवाज बनकर उनकी सेवा करूंगा और क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं होने दूंगा।इसके लिए चाहे गांव वालो के साथ लड़ना क्यों न पड़ें। मैं अपने किए गए वायदे से जरा भी नहीं हटूंगा। तथा लोगों को सभी सरकारी योजना का लाभ दिलाने का प्रयास करूंगा।