लालकुआं ब्रेकिंग-लालकुआं विधानसभा में चुनावी सरगर्मी- पैराशूट प्रत्याशियों को लेकर मचने लगा है घमासान,-(पढ़े पूरी खबर)


लालकुआं-विधानसभा 2027 चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। खासकर पैराशूट प्रत्याशियों के सक्रिय होने से स्थानीय राजनीति में खलबली मच गई है। बात अगर भाजपा और कांग्रेस की करें तो दोनों ही दलों में पैराशूट प्रत्याशियों की भरमार है जो इन दिनों चुनावी समर में जनता के हितैषी बने हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार सत्ता दल भाजपा के नए नवेले कुछ कद्दावर पैराशूट नेता लालकुआं से विधायक बनने को बेताब हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि उनकी जेब में पहले से टिकट सुरक्षित माना जा रहा है। इस अटकल ने पार्टी से जुड़े स्थानीय नेताओं की बेचैनी और बढ़ा दी है।

स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं के बीच पैराशूट प्रत्याशियों को लेकर नाराजगी साफ झलक रही है। लोग साफ कह रहे हैं कि उन्हें ऐसे नेताओं से कोई दिलचस्पी नहीं, जो सिर्फ चुनाव आते ही पैराशूट से उतरते हैं। और छुआवी समर में जन आशीर्वाद मांगने लगते हैं ।सोशल मीडिया पर भी पैराशूट प्रत्याशियों के खिलाफ विरोध के स्वर तेज हो रहे हैं। फेसबुक और व्हाट्सऐप ग्रुप्स में लगातार पोस्ट और कमेंट्स आ रहे हैं, जिनमें लोग “बाहरी नेता नहीं, स्थानीय चेहरा चाहिए” की मांग उठा रहे हैं।
स्थानीय मतदाताओं ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमारे इलाके का सच्चा विकास वहीं करेगा जो यहाँ से उठकर आया है, जिसे यहां की मूलभूत समस्याओं की समझ हो। बाहर से आए पैराशूट नेता से कुछ उम्मीद नहीं।”
एक अन्य युवा मतदाता ने कहा, “पार्टी को चाहिए कि स्थानीय कार्यकर्ताओं की मेहनत और आवाज़ को महत्व दें, सिर्फ बाहरी स्टार नेताओं के सहारे नहीं।”
अब देखना यह होगा कि पार्टी नेतृत्व इन नाराजियों और विरोध के सुरों को कितना तवज्जो देता है और क्या लालकुआं की जनता पर पैराशूट प्रत्याशी की पकड़ बन पाती है या नहीं।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें