लालकुआं ब्रेकिंग- कोतवाली पुलिस ने छेड़ा बाहरी एवं संदिग्ध लोगों के खिलाफ सत्यापन अभियान, तीन संदिग्ध गिरफ्तार,मचा हडकंप-(पढ़े पूरी खबर)

लालकुआँ कोतवाली पुलिस ने रविवार को कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न इलाकों सहित होटल,ढाबों में सत्यापन अभियान चलाया।इस दौरान पुलिस ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जिनसे पुछताछ जारी है इसके अलावा पुलिस ने 5 लोगों का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया। पुलिस की इस कार्यवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

बताते चले कि एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाए जाने के लिए जिलेभर में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार सुबह लालकुआँ कोतवाली प्रभारी बृजमोहन राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोतवाली क्षेत्र के वीआईपी गेट ,घोड़ानाला,बंगाली कालौनी तथा वार्ड नम्बर एक और वार्ड नम्बर दो गांधीनगर में अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों, किराएदारों, फड़-फेरी वालों, होटलों और अन्य जगह काम करने वालों के साथ-साथ बाजारों में घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के लिए सत्यापन अभियान चलाया गया।

इस मौके पर लालकुआँ कोतवाली प्रभारी बृजमोहन राणा ने बताया कि पुलिस की ओर से चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के दौरान वीआईपी गेट, घोड़ानाला, बंगाली कालौनी तथा नगर के वार्ड नम्बर एक और दो में बिना सत्यापन के रह रहे बाहरी व्यक्तियों किराएदारों, फड़ फेरी व प्रतिष्ठानों में काम करने वाले और बाजारों में घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। अभियान के दौरान दो दर्जन से अधिक व्यक्तियों का सत्यापन किया गया है।

इस मौके पर उनके द्वारा 5 व्यक्तियों के विरोध में कार्रवाई करते हुए उनका चालान किया गया है। उनसे 81 पुलिस एक्ट के तहत 2 हजार से अधिक रुपए वसूल किए गए हैं। इस दौरान पुलिस ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जिनसे पुछताछ जारी है। वही पुलिस के अनुसार बाहरी एवं संधिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी बृजमोहन राणा ने कहा कि कोतवाली क्षेत्र में सत्यापन कार्य रोजाना चलेगा।उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि जिन लोगों ने अपना सत्यापन नहीं कराया है। वह समयवधि में सत्यापन करा लें। कार्यवाई के दौरान भारी पुलिसबल मौजूद रहा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें
