लालकुआं ब्रेकिंग-बागजाला में वनभूमि पर हुई खरीद फरोख्त के मामले में आखिर कौन कौन है सफेदपोश नेता शामिल”होगें बेनकाब”मामला उजगार होता देख लगे दबाने में”बना रहे है विभाग पर दबाव -(पढ़े पूरी खबर )
मुकेश कुमार लालकुआ -विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बागजाला में तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की गौला रेंज में भू माफियाओं द्वारा वनभूमि पर की गई खरीद फरोख्त के मामले में वन विभाग और भू माफिया मामले को रफादफा करने में लगे हुऐ है वही वन विभाग के कुछ जांच अधिकारी मामले को उजागर करने की वजह पूरे मामले को दबाने की कोशिश में लगे हुए है इधर सूत्रों की माने तो इस काले खेल में अभी कई और सफेदपोश नेताओं के नाम शामिल है जो पूर्व में संवैधानिक पद पर रहकर सरकारी आरक्षित वनभूमि की खरीद फरोख्त कर चुके है ऐसे सफेदपोश नेताओं के नाम के जल्द ही उजागर किए जाएंगे।
बताते चले की प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद वन विभाग की मिलीभगत एंव सांठगाठ से दर्जनों भू माफियाओं और सफेदपोश नेताओं ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बागजाला में तराई पूर्वी हल्द्वानी की गौला रेंज में पट्टों की आड़ में आरक्षित वन भूमि को मात्र दस रूपये के स्टांप पर कौड़ियों के भाव बेच डाला है सूत्रो के अनुसार इस काले खेल में वन विभाग के कई छोटे बड़े अधिकारी शामिल हैं वही भूमाफियाओं और विभागीय अधिकारियों की सांठगाठ से सफेदपोश नेता आरक्षित वन भूमि पर प्लाटिंग कर घडल्ले से मात्र दस रूपये के स्टांप पर लाखों रूपये लेकर लोगों को आरक्षित वनभूमि को बेचते आ रहे है यहां खेल बर्षो से चलता आ रहा है इससे भूमाफियाओं और सफेदफोश नेताओं की लाखों रूपये की काली कमाई होती आ रही है वही गौला रेंज की वनभूमि पर हुए खरीद फरोख्त का खुलासा भूमाफियाओं के स्टांप पेपरों से हुआ है जिसके बाद वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 10 भू माफियाओं के खिलाफ काठगोदाम थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा जारी है वही 10 लोगों पर हुऐ मुकदमें के बाद से भूमाफियाओं में हडकंप मचा हुआ है।
इधर सूत्रो की माने तो इस पूरे काले खेल में हल्द्वानी और गौलापार क्षेत्र के कई सफेदपोश नेता शामिल हैं जिन्होंने संवैधानिक पद पर रहकर सरकारी वनभूमि पर खरीद फरोख्त का मोटा खेल खेला है वही मामले में वन विभाग द्वारा होती कार्यवाही से सफेदपोश नेताओं की नींद उड़ी हुई है। क्योकि इस काले खेल के मास्टरमाइंड अभी कई सफेदपोश नेताओं के नाम उजागर होने हैं जिन्होंने संवैधानिक पद पर रहकर सरकारी वन भूमि को औने पौने दामों में बेचने का खेल खेला है ऐसे सफेदपोश नेताओं के नाम स्टांप पेपरों के साथ जल्द उजगार किये जायेंगें।फिलहाल यहां पूरा मामला हाईप्रोफाइल होता जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें