लालकुआँ ब्रेकिंग-वन विभाग की टीम ने अवैध 12 बोर एक नाली बंदूक और वन्यजीव का मांस किया बरामद” आरोपी भी गिरफ्तार -(पढ़े पूरी खबर)
लालकुआं। तराई पूर्वी डिवीजन के अन्तर्गत आने वाली डौली रेंज की वन विभाग टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर धोराडाम स्थित नजीबाबाद कोटखरा आचार्य कॉलोनी में रवि किशन पुत्र श्री बालकिशन के घर पर छापेमारी करते वन्य जीव के अवैध शिकार के साथ गिरफ्तार किया है, वन विभाग की टीम द्वारा घर की तलाशी लेने पर अपराधी रवि किशन के घर में कुकर में आधा पका हुआ सूअर का मांस भी बरामद किया है।
साथ ही वन विभाग की टीम को तलाशी के दौरान रवि किशन के घर से एक अवैध 12 बोर एक नाली बंदूक स्लिप से बरामद की गई। अपराधी को पूछताछ हेतु हिरासत में लेकर रेंज कार्यालय लालकुआं लाया गया। जहां अग्रिम विधिक कार्यवाही वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत जारी है।
छापेमारी दल में वन क्षेत्राधिकारी नवीन चन्द्र पवार, वन दारोगा मदन सिंह बिष्ट, अमर सिंह गढ़िया एवं वन आरक्षी नवल किशोर शोर पडलिया तथा कृष्ण पाल मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें