लालकुआं ब्रेकिंग-अयोध्या से दर्शन कर लालकुआं को लौट रहे नगर पंचायत लालकुआं के पूर्व चैयरमेन पवन चौहान हुए घायल”चाहने वालों का लगा घर पर तांता”लोगों ने की उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना–(पढ़े पूरी खबर)

खबर शेयर करें

लालकुआं -अयोध्या से दर्शन कर लालकुआं लौट रहे लालकुआं नगर पंचायत के पूर्व चैयरमेन एंव वरिष्ठ भाजपा नेता पवन चौहान का सीतापुर में बस से उतरते समय हुए पैर फिसल गया जिसमें वहां घायल हो गए जिसके बाद से उनके चाहने वालों का उनके घर पर तांता लगा हुआ है। हर कोई उनके स्वास्थ का हाल जानने के लिए घर पहुँच रहा है।


इसी क्रम में बीती देर शाम युवा भाजपा नेता एंव सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने श्री चौहान के आवास पर पहुंचकर उनका हालचाल जाना साथी ही उनके जल्द स्वास्थ होने की कामना करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है।


इस मौके पर उनके साथ पूर्व सभासद विनोद श्रीवास्तव,कांग्रेस युवा नेता त्रिलोक सिंह उर्फ मन्टू,समाजसेवी ललित भट्ट,वरिष्ठ व्यापरी दिनेश अग्रवाल, पत्रकार उमेश राणा, मुकेश कुमार, हरीश मेर, समाजसेवी शुभम अंडोला,बिन्दुखत्ता भाजपा महामंत्री कुनियाल, राजाराम शर्मा, नफीस खान,नवीन देवराड़ी,विशाल झा,ओमप्रकाश शर्मा,तोफिक रजा, श्रीपाल शर्मा,अवनीश त्यागी सहित कई लोग मौजूद थे।

More News Updates