लालकुआं ब्रेकिंग – बैंक्वेट हाल मैं हुई तोड फोड़ की घटना को लेकर पुलिस सख्त शुरू”पीड़ित की शिकायत के बाद एसपी सिटी ने दिए लालकुआं पुलिस को सख्त कार्रवाई के आदेश -(पढ़े पूरी खबर)


लालकुआं बिन्दुखत्ता स्थित विकासपुरी नम्बर दो में असमाजिक तत्वों ने बैंक्वेट हाल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। बैंक्वेट स्वामी ने कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है इधर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार बिन्दुखत्ता विकासपुरी नम्बर द्वितीय निवासी विजय देवराड़ी पुत्र भवानी दत्त देवराड़ी ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि विकासपुरी नम्बर द्वितीय स्थित उसके देवभूमि नामक बैंक्वेट हाल में बीती 22 मार्च की रात्रि अज्ञात लोगों ने बैंक्वेट हाल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ करते हुए बैंक्वेट हाल में लगे सीसीटीवी कैमरों तथा पानी की टंकी और अन्य सामान को भारी नुक़सान पहुंचाया। उक्त घटना का पता उसके पड़ोसियों द्वारा हुआ जब पड़ोसियों ने बताया कि कुछ चोर बैंक्वेट हाल में घुस आए है। जिसके बाद उसने बैंक्वेट हाल में देखा कि हाल का सभी सामान बिखरा और टूटा हुआ है।

पीड़ित ने बताया कि इससे पूर्व भी अज्ञात लोगों ने हाल में घुसने की कोशिश की थी। बीती शनिवार की रात्रि अज्ञात लोगों ने पानी की टंकी तथा सीसीटीवी कैमरे को तोड़ डाला। पीड़ित के अनुसार कुछ व्यक्ति साजिश के तहत उसके बैंक्वेट हाल को निशाना बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इधर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।वहीं इधर अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र ने कहा कि पीड़ित परिवार ने बैंकट हाॅल में हुई तोड़फोड़ की जांच को लेकर एक शिकायती पत्र उन्हें सौंपा है जिसपर उनके द्वारा लालकुआं पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें