लालकुआं ब्रेकिंग – बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न”शोभायात्रा के साथ होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन-(पढ़े पूरी खबर)


लालकुआं नगर में भारत रत्न डाॅं.भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को भव्य रूप से मनाई जाएगी।इस संबंध में आज लालकुआं नगर के सुभाष नगर वार्ड नंबर 5 स्थित निजी कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के उपरांत लालकुआं नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन मैकूलाल के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया गया।वही बैठक समाजसेवी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में क्षेत्र के समस्त अंबेडकर वादी संगठनों से जुड़े पदाधिकारी के साथ ही समाजसेवी मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि सम्पूर्ण नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। साथ ही विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।

बताते चलें कि आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति की बैठक हुई। जिसमें 14 अप्रेल को भारत रत्न डा.आंबेडकर जयंती को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 14 अप्रेल को बड़े स्तर पर डॉ. आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस मौके पर मौजूद लोगों ने विचारो का आदान प्रदान कर 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती मनाने की विशेष रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही सभी ने पूरे जोश से भीम जयंती मानने का जोश भरा। डीजे व ढोल नगाडों के साथ सम्पूर्ण नगर में शोभायात्रा निकाली जाएंगी। जिसके लिए सभी साथी आज ही से कार्य करने का निर्णय लिया। प्रचार प्रसार कि सामाग्री व वितरण की योजना बनाई।

इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं पूर्व चैयरमेन लालचन्द्र सिंह ने बताया कि लालकुआं नगर में लम्बे समय से डाॅं भीमराव अम्बेडकर जी की जंयती का आयोजन होता आ रहा है। इस बार जंयती को और भव्य बनाने के लिए भीम अनुयायियों में उत्साह है। उन्होंने कहा कि बैठक यहां निर्णय लिया गया है कि इस बार अम्बेडकर पार्क से सम्पूर्ण नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी और जिसका पार्क में ही समापन किया जाएगा। इस बार इस जयंती पर अधिक से अधिक लोग पहुंचे उसके आज से प्रचार प्रसार किया जाएगा उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक मातृशक्ति जोड़ने का लक्ष्य रखा है। बैठक में पूर्व चेयरमैन लालचन्द्र सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी उदयवीर सिंह, समाजसेवी मुकेश कुमार, पूर्व सफाई नायक श्रीपाल, पातीराम, सोनू भारती, सभासद सुरेश शाह, प्रमोद कुमार,संजय सिंह, महारत्न,अनिल कनौजिया, धर्मवीर सिंह,अरविंद बौद्ध, धर्मेन्द्र आर्य, विजय पासवान, रमेश प्रजापति, विजय बहादुर, राजकुमार आगरी, अमित शंकर,बुद्वरतन बौद्ध ,संगप्रिय बौद्ध, सहित कई लोग मौजूद रहे। वही अगली बैठक रविवार को आयोजित होगी।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें