लालकुआं ब्रेकिंग-कार सवारों से मिले 350 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन, तीन गिरफ्तार” बरेली का हर्षित फरार”फरार आरोपी की धरपकड़ जारी -(पढ़े पूरी खबर)


(मुकेश कुमार)–लालकुआँ नैनीताल जिले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 अभियान के तहत नशे के तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में लालकुआँ पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने तीन नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से नशीले इंजेक्शनों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। जिस वाहन से इंजेक्शनों की तस्करी की जा रहीं थी। उस वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है।जिसके बाद उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
इधर मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली प्रभारी बृजमोहन राणा ने बताया कि रविवार शाम हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक हुंडई कम्पनी की सेंट्रो कार में तीन आरोपी सवार हैं,और वह बरेली जिले के बहेड़ी से भारी संख्या में नशीले इंजेक्शन लेकर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत अवंतिका मंदिर के पास नाकाबंदी लगाई,तभी बरेली की ओर से एक ब्लेक रंग की सेंट्रो कार क्रमांक युपी-14- बीई -3059 पुलिस को आती दिखाई दी। पुलिस को देख कार में सवार आरोपी वाहन से कूद कर भागने लगे तभी पुलिस ने कुछ दूरी पर आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
कार में मिले 350 नशीले इंजेक्शनों की खेप
पकड़ी गई कार की तलाशी के दौरान पुलिस को 350 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए है। जिसकी कीमत (1) एक लाख के करीब बताई गई है। पुलिस ने वाहन में सवार तीनों आरोपियों जिसमें सकलेन पुत्र अब्दुल खालिद निवासी नूरी नगर बहेड़ी एवं मौ. फरमान पुत्र एजाज अहमद निवासी मौहल्ला तलपुरा थाना बहेड़ी, तथा मौ. कैफ पुत्र सरताज निवासी लाईनपार नूरी नगर बहेड़ी जिला बरेली को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
वही पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह इंजेक्शन कुहाड़ापीर बरेली निवासी हर्षित से खरीदकर लाते है जिसे वह हल्द्वानी सहित इसके आसपास के क्षेत्रों में इसकी बिक्री करते हैं।
इधर कोतवाल बृजमोहन राणा का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी हर्षित की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। जो जल्द ही मुख्य आरोपी हर्षित कि गिरफ्तारी के लिए भेजी जाएगी तथा जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इधर पुलिस टीम में मुख्य रूप से कोतवाल बृजमोहन राणा, एसओजी प्रभारी राजेश जोशी, हल्दूचौड चौकी इंचार्ज शंकर नयाल,कास्टेबल गुरमेज सिंह, उमेश गिरी, भूपेंद्र जेष्ठा, अरूण राठौर सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें