लालकुआं ब्रेकिंग-हल्दूचौड़ में बढ़ते स्मैक के कारोबार को लेकर पुलिस पर उठे सवाल, छात्र महासंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में हल्दूचौड़ छात्र संघ के पदाधिकारियों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन,स्मैक तस्करों की धरपकड़ की मांग-(पढ़े पूरी खबर)


लालकुआं विधानसभा के हल्दूचौड़ क्षेत्र में तेजी से फैल रहे स्मैक और नशे के कारोबार को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। क्षेत्र में खुलेआम नशे का कारोबार चलने से युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है, जिस पर अब छात्र संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया है।
बताते चले कि शनिवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र महासंघ अध्यक्ष आशीष कब्डवाल के नेतृत्व में छात्र संघ पदाधिकारियों ने लालकुआं कोतवाली पहुंचकर एसएसआई को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने क्षेत्र में सक्रिय स्मैक तस्करों पर तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की।
छात्र नेताओं ने कहा कि नशे का बढ़ता जाल समाज को खोखला कर रहा है, और पुलिस की निष्क्रियता से तस्करों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो छात्र संगठन और क्षेत्रवासी जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस दौरान छात्र संघ के पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। क्षेत्रवासियों ने भी पुलिस कार्यप्रणाली पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होना, गंभीर सवाल खड़े करता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें