लालकुआं ब्रेकिंग- लालकुआँ को जल्द मिले मालिकाना हक,भाजपा नेताओं ने सांसद अजय भट्ट को सौपा ज्ञापन” कार्यवाई का दिया आश्वासन-(पढ़े पूरी खबर)

लालकुआं। बसासत को डेढ़ सौ साल से भी अधिक समय हो जाने के बावजूद लालकुआं के लोग आज भी अपनी ज्वलंत समस्याओं के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को विवश हैं, नगरवासियों को मालिकाना हक प्रदान करने की मांग को लेकर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपते हुए उक्त प्रक्रिया अभिलंब शुरू करने की मांग की, जिसके बाद सांसद भट्ट ने जिलाधिकारी से वार्ता करते हुए अभिलंब शासनादेश जारी करवाने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।
हल्द्वानी सर्किट हाउस में सांसद अजय भट्ट से मिले भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि लालकुआं नगर 1927 में डिफॉरेस्ट हुआ, 1975 में राजस्व गांव बना, और 78 में नगर पंचायत बनी, इसके बाद 2008 में सर्वेक्षण कार्य हुआ, परंतु आज तक लालकुआं के लोगों को मालिकाना हक प्रदान नहीं किया गया है, 3 वर्ष पूर्व से मालिकाना हक को लेकर शासनादेश भी जारी नहीं हुआ है, जबकि लाल कुआं नगर में कुल 1537 परिवार निवास करते हैं और मालिकाना हक देने की प्रक्रिया में अब तक केवल 66 फाइलें ही स्वीकृत की गई है, जिसके चलते नगरवासी स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अभिलंब लालकुआं वासियो को मालिकाना हक प्रदान करने की मांग की, जिस पर सांसद अजय भट्ट ने जिलाधिकारी से वार्ता करते हुए कहा कि लालकुआं मालिकाना हक मामले में अभिलंब शासनादेश जारी करवाने के लिए वह शासन स्तर पर प्रक्रिया प्रारंभ करवाये ताकि लालकुआं के लोगों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक प्राप्त हो सके। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, दिशा के डायरेक्टर नंदन गोस्वामी, भाजपा नेता संजय अरोड़ा, और हेमंत लोशाली शामिल थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें
