लालकुआं ब्रेकिंग- खुलेआम चल रहा जुआ,दिन के साथ साथ रात के अधेंरे में लग रहा लाखों का खेल, प्रशासन मौन-(पढ़े पूरी खबर)


लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बिन्दुखत्ता स्थित काररोड सहित इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में खुलेआम जुआ का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। सूत्रों की मानें तो इन अड्डों पर क्षेत्र से बाहर के जुआरी भी पहुंचते हैं जिनके द्वारा लाखों रुपये का जुआ खेला जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस जुआ में अपराधी प्रवृत्ति के लोग भी शामिल होते हैं जिससे किसी बड़े अपराध की आशंका बनी रहती है। जुआरी इन जुआ अड्डों पर सुबह 10 बजे से रात 12 बजे तक जुआ खेलते है। इसी तरह काररोड में भी सुबह 10 से 12 बजे तक जुआ चलता है। जहां टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर से बड़ी संख्या में जुआरी पहुंचते हैं। जुआ संचालक चौक-चौराहों पर अपने लोगों को तैनात रखते हैं ताकि पुलिस की हलचल की जानकारी उन्हें तुरंत मिल सके।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इन जुआ अड्डों पर त्वरित कार्रवाई की जाये, ताकि क्षेत्र में बढ़ते अपराध की संभावना को रोका जा सके और लोगों में भयमुक्त माहौल बन सकें।

लम्बे समय से चल रहा है जुआ और सट्टे का कारोबार
लालकुआँ शहर एवं इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लंबे समय से जुआ व सट्टे का कारोबार बेखौफ संचालित हो रहा है। अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद किसी प्रकार की मुहिम नहीं चलाई जा रही है। इस कारण क्षेत्र में खुलेआम यह कारोबार खूब फलफूल रहा है।

क्षेत्र में कानून व्यवस्था में बिगड़ी
क्षेत्र में कानून व्यवस्था इस तरह बिगड़ी है कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को पुलिस का जरा भी भय नहीं है। लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले,बंजरी कम्पनी, घोड़ानाला,हल्दूचौड आदि इलाकों में करीब एक माह से जुआ चल रहा है। पहले तो कभी कभार एक-दो छोटे प्रकरण बनाकर खानापूर्ति कर दी जाती थी, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी किसी प्रकार की मुहिम को अंजाम नहीं दिया जाता है। जिस कारण जुआ खिलाने वाले ठेकेदारों के हौसले बुलंद हैं। वे अपने काम को खुलेआम संचालित कर रहे हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस और राजनीति संरक्षण के कारण इनका संचालन हो रहा है।

जुआरियों पर मेहरबान राजनेता, नजर चुराता प्रशासन
स्थानीय प्रशासन के अलावा जिला प्रशासन ने भी आंखें बंद कर ली हो। बिन्दुखत्ता के काररोड सहित इसके आसपास के इलाकों में चल रहे अवैध जुआ कारोबार से कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं और कई बर्बादी की कगार पर है।फिर भी स्थानीय पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके चलते जुआ कारोबारियों के हौसले बुलंद है।ऐसा नहीं है कि पुलिस को कारोबार और इसके संचालकों का पता न हो लेकिन फिर भी अनजान बना हुआ है। सूत्रों की माने तो जुआरियों को राजनीति संरक्षण भी प्राप्त है जिसके कारण पुलिस कार्यवाई चाह कर भी नही कर सकती है मानों जैसे कि क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार से प्रशासन नजर चुरा रहा है और वरिष्ठ अधिकारियों को भी गुमराह कर रहा है। जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इधर स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से अवैध जुऐं के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें