लालकुआँ ब्रेकिंग- तेजतर्रार युवा नेता सईद सिद्दकी ने सभासद पद के लिए कांग्रेस से की दावेदारी”समर्थकों ने नगर अध्यक्ष भुवन चन्द्र पाडें को पत्र लिखकर की टिकट की मांग-(पढ़े पूरी खबर)
लालकुआँ काग्रेंस कमेटी के तेजतर्रार युवा नेता सईद सिद्दकी ने आगामी नगर निकाय चुनाव में काग्रेंस पार्टी से नगर पंचायत लालकुआँ वार्ड नम्बर एक से सभासद की दावेदारी की है। सईद सिद्दकी को काग्रेंस पार्टी से सभासद पद पर दावेदारी बनाने के लिए वार्ड नम्बर एक के बूथ अध्यक्ष समीर खान नगर अध्यक्ष भुवन चन्द्र पाडें को पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा कि सईद सिद्दकी पिछले 15 बर्षो से काग्रेंस पार्टी के कर्मठ व जुझारू सिपाही रहे है तथा उनके द्वारा कई महत्वपूर्ण पदों में रहते हुए पूरी ईमानदारी से पार्टी की सेवा की है उन्होंने नगर काग्रेस अध्यक्ष भुवन चन्द्र पाडें से एवं शीर्ष नेतृत्व से सईद सिद्दकी को लालकुआँ नगर पंचायत क्षेत्र के अम्बेडकर नगर वार्ड एक से सभासद पद का दावेदार बनाने की मांग की है। मालूम हो युवा नेता सईद सिद्दकी की छवि काग्रेंस के एक तेजतर्रार नेता रूप में जाने जाते हैं तथा अपने व्यवहार के चलते वह जनता में काफी लोकप्रिय है तथा जन समस्याओं को प्रमुखता से उनके द्वारा उठाया जाता है। इधर सईद सिद्दकी ने भी काग्रेंस आलाकमान से ओ. बी.सी एंव समान्य सीट पर पार्टी से सभासद पद के लिए टिकट की मांग की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें