लालकुआ ब्रेकिंग -हल्द्वानी में उपजे तनाव के बाद लालकुआं में भी पुलिस सतर्क मोड पर”शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चलाया सघन चेकिंग अभियान ओर निकला फ्लैग मार्च-(पढ़े पूरी खबर)

लालकुआं।हल्द्वानी की घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए लालकुआं पुलिस अलर्ट मोड में दिखाई दी। रविवार को देर शायं कोतवाली पुलिस ने शहरभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की गई और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी गई।
पुलिस ने शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर फ्लैग मार्च भी किया, जिससे लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा। इस दौरान पुलिस टीम ने नागरिकों से शांति, कानून-व्यवस्था और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। साथ ही किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने तथा संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की सलाह दी।

अभियान में कोतवाल बृजमोहन राणा, उपनिरीक्षक डी.के. सती कांस्टेबल चंद्र शेखर मल्होत्रा, दिलीप कुमार सहित पुलिस टीम के अन्य जवान मौजूद रहे।लालकुआं पुलिस का यह कदम क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें
