लालकुआँ ब्रेकिंग- शाबाश बिटिया”होली ट्रिनिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा निकिता बोरा ने हाईस्कूल की परीक्षा में 93.3 प्रतिशत अंक पाकर किया क्षेत्र का नाम रोशन” मिल रही है बधाईयाँ–(पढ़े पूरी खबर)

खबर शेयर करें

लालकुआं उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम में स्थानीय होली ट्रिनिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा निकिता बोरा ने हाईस्कूल की परीक्षा में 93.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परचम लहराकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इधर निकिता बोरा ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों सहित माता पिता को दिया है। निकिता के पिता राजेन्द्र सिंह बोरा किसान है तथा माता सुधा बोरा गृहणी है। इस बार होली ट्रिनिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम 99 प्रतिशत का रहा है।
इधर क्षेत्रीय विधायक डाॅ मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का, निवर्तमान चैयरमेन लालचंद्र सिंह,पूर्व चैयरमेन एंव वरिष्ठ भाजपा नेता पवन चौहान, पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा,पूर्व चैयरमेन कैलाश पंत,युवा नेता भुवन पाड़े,समाजसेवी मुकेश कुमार, स्कूल प्रबंधक अजय चौधरी, प्रधानाचार्या रितु चौधरी, उप प्रधानाचार्य प्रतिमा जैन, स्कूल व्यवस्थापक कपिल पांडे, अध्यापिका गंगा राणा, नीता तिवारी, हेमा बिष्ट, कमल पाड़े, अवनीश कोहली, भावना भट्ट, लक्ष्मी राणा, आनंद किरमोला सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने निकिता बोरा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।