(लालकुआं) पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर स्मैक की तस्करी कर रहे युवक को किया गिरफ्तार, एसपी क्राइम डॉ जगदीश चंद्र ने किया खुलासा

खबर शेयर करें

लालकुआं
रिपोर्टर:- विनोद अग्रवाल।

एंकर:- लालकुआ कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत सुभाष नगर बेरियर के पास से चेकिंग के दौरान 106.90 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम डॉक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि युवक की पहचान नासिर उर्फ गुड्डू पुत्र अशरफ ग्राम अफजलगढ़ थाना शहजादनगर जिला रामपुर यूपी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी नासिर से हुई पूछताछ का हवाला देते हुए बताया कि वह स्मैक को यूपी के रामपुर से खरीदकर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए हल्द्वानी, लालकुआ ,अल्मोड़ा तथा पिथौरागढ़ के क्षेत्र में युवाओं को बेचने के लिए लाया था। वहीं एसपी क्राइम ने बताया कि नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई को लेकर कुमाऊं पुलिस उप महानिदेशक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा टीम को ढाई-ढाई हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।इधर पुलिस टीम मुख्य रूप से अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चद्रा, पुलिस अधीक्षक क्राइम हरबंस सिंह,कोतवाल संजय कुमार, उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी, एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत,कास्टेबल गोविंद सिंह, त्रिलोक सिंह, कुंदन कठायत मौजूद रहे। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि उक्त अभियुक्त के अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं ।