लालकुआं ब्रेकिंग-अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज एवं गौला नदी में तटबंध निर्माण सहित विभिन्न मागों को लेकर काग्रेंस का चढ़ा पारा”बोले” सुधार लो व्यवस्था नही तो उतरेंगे सड़क पर” मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन-(पढ़े पूरी खबर)
मुकेश कुमार-लालकुआँ नगर सहित बिन्दुखत्ता क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज तथा गौलानदी में तटबंध निर्माण सहित तीन सूत्रीय मागों को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए तहसील के वरिष्ठ प्राशासनिक अधिकारी विपिन चन्द्र पंत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने जल्द बिजली आपूर्ति सुचारू कराने की मांग की। साथ ही उन्होंने चेताया कि यदि हम लोगो की मांगों को तत्काल पूरा नही किया गया जाता है सभी काग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगें जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
बताते चले कि बिन्दुखत्ता ब्लॉक काग्रेंस अध्यक्ष पुष्कर दानू और नगर काग्रेंस अध्यक्ष भुवन पाडें के सयुक्त नेत्तृत्व में तहसील परिसर में एकत्रित हुए दर्जनों काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने लालकुआँ नगर सहित बिन्दुखत्ता क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज तथा गौलानदी में तटबंध निर्माण सहित तीन सूत्रीय मागों को लेकर तहसील कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए तहसील के वरिष्ठ प्राशासनिक अधिकारी विपिन चन्द्र पंत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
वही दिये गये ज्ञापन में उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के बीच क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज के कारण हाहाकार मचा हुआ है बिजली गुल रहने से बुजुर्ग,बच्चे और बीमार परेशान है साथ ही पेयजल व्यवस्था भी बाधित हो रही है उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों को फोन कर बिजली समस्या के बारे में अवगत कराने का प्रयास किया जाता है तो वह फोन नहीं उठाते हैं उन्होंने कहा कि एक ओर सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का वादा किया गया लेकिन बिजली विभाग मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना कर रहा है उन्होंने बिजली समास्या को जल्द ठीक कराने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने गौला नदी में पूराने टूटे एवं नाये तटबंधों का निर्माण समय रहते शुरू कराया जाए क्योंकि वीते बर्ष कई घर व जमीन नदी में समा गई थी उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम शुरू होने वाला है लेकिन अभी तक तटबंधों का कार्य शुरू नही हुआ है। जिससे हजारों परिवार उजड़ने के कगार पर है। उन्होंने कहा कि पिछली बार करोड़ों रूपये के तटबंध नदी के पानी में बह गए जिसके चलते बिन्दुखत्ता क्षेत्र के कई इलाकों में बढ़ का खत्तरा बड़ गया है। उन्होंने कहा चेतावनी देते हुए कहा कि उपरोक्त समास्याओं का जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो काग्रेंस कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को बाध्य होगें जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर दर्जनों काग्रेंस कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें