लाल कुआं( बड़ी खबर) स्टेशन तिराहे पर कांग्रेसियों ने फूंका सरकार का पुतला उठाई यह मांग पढ़ें परी खबर
स्लग, पुतला
रिपोर्टर, गौरव गुप्ता
स्थान,लालकुआ
एंकर,सूबे कि धामी सरकार में लगातार पेपर लीक प्रकरण से नाराज कांग्रेस यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने स्टेशन तिराहे पर संयुक्त रूप से सीबीआई जांच की मांग करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सभी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जहां एक ओर युवा बेरोजगारी की कगार पर है तो वहीं किसी भी विभाग में भर्ती आने के बाद युवा दिन रात मेहनत करके तैयारी करता है और भर्ती परीक्षा देता है मगर अगले ही दिन पता चलता है कि पेपर लीक हो गया है जिससे कि युवा बेरोजगार हताश और निराश हो जाता है। ऐसा एक बार नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से बार-बार हो रहा है और खामियाजा युवा बेरोजगारों को भुगतना पड़ रहा है। यहां कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंकते हुए सीबीआई जांच की मांग की है और कहा है यदि जल्द ही पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच प्रारंभ नहीं हो जाती है तब तक कांग्रेसी लगातार आंदोलन करते रहेंगे। पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, भुवन पांडे यूथ कॉन्ग्रेस जिलाध्यक्ष हर्षित भट्ट, राजपाल, प्रदीप बथ्याल, यूथ कॉन्ग्रेस विधान सभा अध्यक्ष कमल दानू, गिरधर बम, छात्रसंघ अध्यक्ष विजय सामंत, सचिव महेश बिष्ट, भगत सिंह, उपसचिव देवेंद्र नैनवाल, कन्हैया भट्ट, राजा धामी, हनी जेठा सहित तमाम कांग्रेसी, यूथ कांग्रेसी एवं एनएसयूआई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें