कुमाऊं कमिश्नर ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

खबर शेयर करें

स्लग : कुमाऊं कमिश्नर ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
रिपोर्टर :विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर

एंकर : उत्तराखंड के कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में अनियमितताएं पाए जाने पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सीएमएस डॉ पंकज माथुर को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने और दवाइयों के स्टॉक में गड़बड़ी पाए जाने पर चीफ फार्मेसिस्ट को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। वही आशा वर्कर्स ने स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक पर ऑपरेशन से डिलीवरी ना करने का आरोप लगाया। बता दें कि उत्तराखंड के कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का , तहसील और एसडीएम कार्यालय में निरीक्षण करने का कार्यक्रम प्रस्तावित था लेकिन कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जहां कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने महिला वार्ड, एक्स-रे कक्ष, शौचालय, दवा वितरण कक्ष और दवा स्टोर कक्ष का निरीक्षण किया। जहां दवाई स्टोर कक्ष में दवाओ के स्टॉक में खत्म होने और मौके पर दवाओ के मिलने पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने स्टोर इंचार्ज की जमकर फटकार लगाई और स्पष्टीकरण देने की बात कही। वही कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सीएमएस डॉ पंकज माथुर को व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही।इसके बाद चीनी मिल गेस्ट हाउस पहुंचकर जनप्रतिनिधियों व जनता के कुछ लोगोब की समस्याएं सुनी ततपश्चात चीनी मिल व डिस्टिलरी का निरीक्षण कर चीनी मिल में मरम्मत कार्यो को देखा व चीनीमिल समय पर चले इस प्रकार समय बद्ध मरम्मत कार्यो को पूरा करे डिस्टिलरी में बोतल भराई कार्यो को देखा तथा लेबर को दिए जा रहे मजदूरी के कम भुगतान और प्रोविडेंट फण्ड न जमा करने पर नाराजगी व्यक्त की ।
बाइट : दीपक रावत ………… कुमाऊं कमिश्नर