लालकुआं ब्रेकिंग-सरकारी देशी शराब की दुकान से चोरी-छिपे शराब की ब्रिकी कर रहे सेल्समैन को कोतवाल लालकुआं ने देशी शराब के साथ रंगे हाथ किया गिरफ्तार,ग्राहक बनकर शराब लेने पहुंचे थे कोतवाल लालकुआं,कार्रवाई से मचा हडकंप-(पढ़े पूरी खबर)


(मुकेश कुमार)—लालकुआं कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोतवाली चौराहे स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान से चोरी-छिपे शराब की ब्रिकी करते हुए ठेके के सेल्समैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 52 पव्वे (टेट्रा पैक) देशी मसालेदार शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कार्यवाई अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों का हिस्सा है। पुलिस की इस कार्यवाई से शराब तस्करों में हडकंप मचा हुआ है।
इधर मामले का खुलासा करते हुए लालकुआं कोतवाल दिनेश चन्द्र फर्त्याल ने बताया कि विगत कई दिनों से लालकुआं शहर की सरकारी शराब की दूकानों पर निर्धारित समय सुबह 9 बजे से पहले और रात्रि 11 बजे के बाद शराब की बिक्री की शिकायत मिल रही थी। जिसपर उनके द्वारा आज लगभग 7 बजे कोतवाली स्थित देशी शराब की दूकान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उन्होंने देखा कि शराब की दुकान के बगल वाली निकासी गली में सफेद कट्टे में शराब रखकर ग्राहकों को बेचते समय सेल्समैन गोपाल लोहनी पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी बच्चीधर्मा हल्दूचौड को मौके से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान 52 पव्वे (टेट्रा पैक) देशी मसालेदार शराब बरामद की है। पुछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह दूकान बंद की आड़ शराब बेचा करता है। वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
वही कोतवाल दिनेश चन्द्र फर्त्याल ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार रात 11 बजे के बाद एवं सुबह 9 बजे से पहले शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है जिसमें एक सेल्समैन को गिरफ्तार किया है। साथ ही आगे नियम के विरूद्ध अवैध तरीके से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार किसी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इधर पुलिस की टीम में मुख्य रूप से कास्टेबल आनंदपुरी , दिलीप कुमार, चन्द्रशेखर, जयकुवर राणा, कमल बिष्ट सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
वही इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि लालकुआं नगर में सुबह 9 बजे से पहले ही शराब की बिक्री का कारोबार शुरू हो जाता है जो रात्रि दूकान बंद के भी चलता है उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग की मिलीभगत से नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। इससे क्षेत्र में नशाखोरी और अपराध बढ़ रहा है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से समय समय पर उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें