लालकुआं ब्रेकिंग- एक्शन में कोतवाल बृजमोहन राणा “70 नशीले इंजेक्शन के साथ शानू गिरफ्तार”पूर्व में भी जा चुका है आरोपी शानू दो बार जेल” नशीले इंजेक्शन के खिलाफ एक सप्ताह के भीतर पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई-(पढ़े पूरी खबर)

लालकुआँ कोतवाली पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने नशीले इंजेक्शन के साथ हल्द्वानी निवासी एक युवक काे गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने 70 नशीले इंजेक्शन बरामद किए है। इंजेक्शन वह देवरनिया रिच्छा बहेड़ी निवासी रेहान के पापा से खरीदकर लाता था। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
इधर कोतवाल बृजमोहन राणा ने बताया कि बुधवार की रात हल्दूचौड चौकी प्रभारी शंकर नयाल पुलिस कर्मियों के साथ गश्त पर थे। इस दौरान सूचना मिली कि हल्दूचौड चौकी स्थित गायत्री शक्ति पीठ के सामने रोड़ से एक युवक नशीले इंजेक्शन लेकर हल्द्वानी की ओर जा रहा है और उसके पास भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन है।
जिसके तुरंत बाद पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम मुखबिर द्वारा बताये हुए स्थान पर पहुंची और टीम ने आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।इस दौरान पुलिस की चेकिंग देख एक युवक वापस मुड़ने लगा।शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उसका कुछ दूरी पर पीछा कर दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस कर्मियों को 70 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम राजा शानू पुत्र मो० याकूब निवासी गफूर बस्ती थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी का बताया।
वही कोतवाल बृजमोहन राणा ने बताया कि इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इस दौरान उसने पुलिस को बताया कि वह नशीले इंजेक्शन देवरनिया रिच्छा बहेड़ी निवासी रेहान के पापा नामक व्यक्ति से खरीदकर लाता है। तथा वह घूमते फिरते इंजेक्शन बेचता है। नशीले इंजेक्शन वह हल्द्वानी, काठगोदाम,बनभूलपूरा क्षेत्र में बेचता है। बाद में पुलिस ने उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। वही आरोपी पूर्व में भी दो बार जेल जा चुका है।
इधर पुलिस टीम में हल्दूचौड चौकी इंचार्ज शंकर नयाल, कास्टेबल मनीष कुमार, गुरमेज सिंह,एसओजी कांस्टेबल सन्तोष बिष्ट, अरूण कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें
