जानिए पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत अब तक कितने को किया गिरफ्तार कितना वसूला जुर्माना
चारधाम यात्रा और कानून व्यवस्था को देखते हुए पिछले 10 वर्षों से उत्तराखंड में रह रहे रेड़ी/ठेली लगाने वालों और किरायदारों का भौतिक सत्यापन के लिए पुलिस का अभियान जारी है। इसके तहत अब तक प्रदेश में कुल 47008 लोगों के भौतिक सत्यापन किया जा चुका है। इस दौरान 2087 संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस एक्ट के साथ ही व अन्य निरोधात्मक कार्रवाई भी की है।
ऑपरेशन मर्यादा
तीर्थ स्थलों की मर्यादा और पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनी रहे इसके लिए पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा अभियान चालाया है। इस विशेष अभियान के अन्तर्गत तीर्थ स्थलों एवं गंगा किनारों पर हुड़दंग और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को तुरंत गिरफ्तार और पर्यटक स्थलों पर गंदगी करने वालों के विरूद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। अब तक 4258 को गिरफ्तार किया गया है। जबकि, 8 लाख 7 हजार 110 रुपये का जुर्माना वूसला गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें