जानिए कैसे एक शातिर जालसाज ने लोगों के साथ की ठगी, हमारी इस रिपोर्ट में

खबर शेयर करें

एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर एक कंपनी का कर्मचारी बनकर सिनेमाघर स्थापित करने के नाम पर लाखों की रकम हड़पने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में मानपुर उत्तर, ट्रांसपोर्ट नगर, रामपुर रोड निवासी मनीष गोयल पुत्र सुरेश गोयल ने कहा है कि उसकी पहचान दिसम्बर 2019 में फेसबुक के माध्यम से सलमान, नाजनीन, मोनिका रावत व सचिन अग्रवाल से हुई।

उक्त लोगों ने स्वयं को के सेरा बॉक्स ऑफिस कंपनी का डायरेक्टर बताया। कहा कि वह हल्द्वानी में सिनेमाघर स्थापित करना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें भूमि की तलाश है। इस पर वह उक्त लोगों के झांसे में आ गया और अपनी भूमि पर सिनेमाघर स्थापित करने की बात कही। पीड़ित का आरोप है कि सिनेमाघर स्थापित करने के नाम पर उक्त लोगों ने जनवरी से लेकर दिसम्बर 2020 तक उससे अलग-अलग किश्तों में पांच लाख अपने खाते में जमा करवा लिए। इसके बाद न तो भूमि पर सिनेमाघर स्थापित किया गया और न ही उसे रकम वापस की गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।