बेटी के सामने पत्नी को मारता रहा चाकू बेटी बोली मत मारो पापा मां मर जाएगी पढ़ें पूरी खबर
राजस्थान के भीलवाड़ा के भीमगंज थाना क्षेत्र से एक चाकूबाजी की घटना सामने आई है जहां एक महिला को उसके पहले पति ने चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया।
दोनों के बीच काफी समय से रिलेशन नहीं था और दोनों अलग रह रहे थे। नौ साल की बच्ची मां के साथ ही रह रही थीं। बीती रात पति आया था और उसके बाद विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि पहले तो सड़क पर चाकू मारे और फिर घर में ले जाकर भी चाकू मारता रहा। नौ साल की मासूम बच्ची रोती रही और चीखती रही। बोलती रही कि पापा मत मारो मां को…. मेरी मां मर जाएगी। लेकिन हत्यारे पति के सिर पर खून सवार था। पुलिस ने बताया कि तिलक नगर में रहने वाली तीस साल की ज्योति को उसके पति ने मार दिया। मां और बेटी अपने काम में व्यस्त थी। इसी दौरान नीरज पहुंचा। नीरज और ज्योति में विवाद हुआ। ज्योति बाहर तक आ गई। बाहर ही नीरज ने ज्योति को पीटा और चाकू मारे। ज्योति भाग कर घर के अंदर गई वहां पर भी नीरज पहुंच गया। नौ साल की हर्षिता के सामने ही फिर चाकू मारे। इतने चाकू मारे की ज्योति की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों को सूचना मिली तो पुलिस को बुलाया गया। हत्यारा पति फरार है। बताया जा रहा है कि 20 मई को ज्योति दूसरी शादी करने वाली थी।
आभार सोशल मीडिया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें