हल्द्वानी से रुद्रपुर गई किशोरी रहस्यमई तरीके से लापता
रुद्रपुर। हल्द्वानी से रुद्रपुर अपनी सहेली के घर आई किशोरी रहस्मय ढंग से लापता हो गई। किशोरी के पिता ने रुद्रपुर कोतवाली में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस को सौंपी तहरीर में पदमपुर निगल्टिया लामाचौड़ हल्द्वानी निवासी हेमंत कुमार पांडे का कहना है कि सात अगस्त को उसकी 17 वर्षीय बेटी हल्द्वानी अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई।
उन्होंने बेटी की रुद्रपुर में रहने वाली एक सहेली से संपर्क किया। सहेली ने बताया कि बेटी उसके घर रुद्रपुर आई थी, लेकिन उसके बाद रुद्रपुर से एक प्राइवेट बस में बैठकर हल्द्वानी के लिए रवाना हो गई थी। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें