किच्छा बड़ी खबर कोतवाली पुलिस और फूल भट्टा पुलिस ने पकड़ी 48 ग्राम स्मैक के साथ 5 लोगों को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

स्लग – कोतवाली पुलिस और पुलभट्टा पुलिस ने पकड़ी 48 ग्राम स्मैक।

रिपोर्टर – विशाल शर्मा
स्थान – किच्छा

एंकर – उधम सिंह नगर की किच्छा विधानसभा में कोतवाली पुलिस और पुलभट्टा पुलिस ने सयुक्त रूप से अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लगभग 48 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत कर सभी को जेल भेज दिया है।

बायो – मामले का खुलासा करते सीओ ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि किच्छा पुलिस को मुखबिर से तीन पानी रोड़ पर दरऊ के पास एक स्वीफ्ट कार सवार लोगों के पास स्मैक होने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर खड़ी कार सवार लोगों से पूछताछ की उन्होंने अपना नाम अरमान पुत्र असलम उम्र 16 वर्ष निवासी दरऊ बताया। वहीं, दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम जूनैद पुत्र मोहम्मद जान उम्र 30 वर्ष बताया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से क्रमश: 7.71 व 12.44 ग्राम स्मैक मय पन्नी के बरामद हुई। उधर पुलभट्टा पुलिस ने शुक्रवार रात को कार संख्या यूपी 25 डीके 0031 को संदिग्ध पाकर रोका तो अंदर सवार तीन लोग घबरा गए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम विष्णु कश्यप पुत्र मंगलसेन निवासी वार्ड 22 बनफूलपुरा हल्द्वानी, कुंदन आर्य पुत्र इंदर आर्य निवासी गौलापाल,  हल्द्वानी व बबलू राणा पुत्र भरत सिंह निवासी कुसुमखेड़ा बताया। तीनों के पास से पुलिस ने 27.51 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वो स्मैक को राजपुरा मोहल्ला हल्द्वानी निवासी सुरेश से लेकर आए थे। जिसे उनके द्वारा पुलभट्टा में बेचा जाना था।

बाइट – ओम प्रकाश शर्मा, सीओ, किच्छा

More News Updates