हल्द्वानी पंचायत चुनाव-जिला पंचायत सदस्य के लिए किरन नेगी को मिल रहा जनता का भरपूर समर्थन ,पहले दिन मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र में किया धुआंधार जनसंपर्क”क्षेत्रवासियों से की अपील -(पढे़ पूरी खबर )


मुकेश कुमार-हल्द्वानी तल्ली देवलचौड़ बन्दोबस्ती से जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी किरन नेगी का जनसंपर्क जारी है। जनसंपर्क के दौरान किरन नेगी को अपार जन समर्थन मिल रहा है। किरन नेगी बजवालपुर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी कुंदन सिंह नेगी की धर्मपत्नी है। किरन नेगी पूर्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रह चुकी है।अपने क्षेत्र पंचायत सदस्य के कार्यकाल के दौरान किरन नेगी ने क्षेत्र के विकास में लगातार काम किया है। लो वोल्टेज की समस्या से लेकर राशन कार्ड और सीसी रोड निर्माण जैसे विभिन्न मुद्दों पर क्षेत्र में लगातार काम किया। किरन नेगी घर घर पहुंच कर क्षेत्र के विकास के लिए आशीर्वाद मांग रही है। जिसमें लोग बढ़ चढ़कर अपना समर्थन और आशीर्वाद भी दे रहे हैं।

इसी क्रम में आज जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी किरन नेगी ने प्राचीन मां भगवती के मंदिर में पूजा अर्चना कर अपना चुनावी प्रचार अभियान शुरू किया। इस दौरान उन्होंने बजवालपुर, किशनपुर,बेड़ा बोखरा,गन्ना सेन्टर,चांदनी चौंक, घुड़दौड़ा ,सांगुड़ी, हरिपुर, लालमणि, हरिपुर, जमनसिंह, आनंदपुर, पूरनपुर ,गुसांईंपुर सहित कई गांवों में धुआंधार प्रचार किया। इस दौरान किरन नेगी ने जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समास्या सुनी और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता होगी, साथ ही क्षेत्र को नशामुक्त बनाना उनका पहला संकल्प है। इसके अलावा सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी जरूरतें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को आवारा जानवरों से निजात दिलाने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।साथ ही महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा, युवाओं के लिए जिम कि व्यवस्था कराई जाएगी,जिससे उनका शरीर स्वस्थ रहें।

उन्होंने ने कहा कि सरकारी हर योजनाओं का लाभ जनता को मिले उसके लिए काम किया जाएगा। किरन नेगी ने वादा किया कि यदि जनता का समर्थन मिला तो क्षेत्र में ठोस विकास कार्य करेगी और सभी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करेगी। जनसंपर्क अभियान के दौरान क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह देखा गया और। किरन नेगी को अपना समर्थन देने की बात कही। उन्होंने जनता से आशीर्वाद देने की अपील की है।

इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य भुपेंद्र सिंह भाई जी, कुंदन सिंह नेगी,धीरज नगरकोटी,पंकज जोशी,टिकम सिंह नेगी,मोहन पांडे, गोपाल बिष्ट,मनोज कनबाल ,जगदीश सिंह कुलियल, चेतन बिष्ट, विनोद नेगी, चेतन नेगी, हुक्म सिंह सिरौला, चंचल सिंह नगरकोटी, ममता थापा,निशा जोशी,मनोज कन्वाल,पुरन सिंह नगरकोटी, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें