खटीमा ब्रेकिंग-खटीमा के लाल नमन जूकरिया ने सीबीएसई में हाईस्कूल की परीक्षा में 96.60 प्रतिशत अंक हासिल कर किया क्षेत्र का नाम रोशन” पूर्व सुबेदार के बेटे हैं नमन”विधायक सहित अन्य गणमान्य लोगों ने दी बधाई–(पढ़े पूरी खबर)

खबर शेयर करें

खटीमा- यदि आगे बढ़ने और कुछ करने की लगन मन में हो तो सपना अवश्य पूरा किया जा सकता है। यही काम किया है सीनियर सेकेंडरी शिक्षा भारती खटीमा के होनहार छात्र नमन जूकरिया ने पढ़ाई के प्रति कड़ी मेहनत और परिश्रम जारी रखते हुए नमन जूकरिया ने सीबीएसई में हाईस्कूल परीक्षा में 96.60 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टांप कर खटीमा क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
बताते चले कि नमन जूकरिया के पिता सतीश जूकरिया भारतीय सैना के पूर्व सूबेदार है उनकी माता गीता जूकरिया गृहणी है। माँ बाप के बेहतर देखभाल व अपनी मेहनत के दम पर नमन ने न सिर्फ स्कूल में अपना नाम रोशन किया है बल्कि क्षेत्र में हाईस्कूल में टांप किया है। नमन अपने इस परिणाम का श्रेय अपने माता पिता और गुरू जनों को देते हैं। इस मौके पर नमन जूकरिया ने कहा कि वह आगे चलकर आईआईटी लिए पढ़ाई करेगें। इसलिए उन्होंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इधर नमन के पिता सतीश जूकरिया ने कहा कि हर माता पिता को चिंता होती है कि उनके बच्चे पढ़ लिखकर उनका नाम रोशन करे आज उनके बेटे नमन ने हाईस्कूल में 96.60 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल ही नहीं खटीमा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि बेटे की हर कामयाबी के लिए उसके द्वारा किए जाने वाले संघर्ष के लिए उनका परिवार हमेशा खड़ा है। उन्होंने नमन के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है‌
इधर क्षेत्रीय विधायक भुवन कांपडी,नगर पालिका के निवर्तमान चैयरमेन सोनी राणा,जीजा जगदीश भट्ट,स्कूल प्रबंधक एसी पाडे, प्रधानाचार्य डी.सी. उप्रेती, अध्यापक राहुल जोशी, कैलाश जोशी, अशोक जोशी सहित स्कूल के अन्य स्टाफ़ ने उनके उज्ज्वल भबिष्य की कामना करते शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

More News Updates