कोविड ने हल्द्वानी में कसा शिकंजा, जानिए कहां बनाए गए 14 नए कंटेन्मेंट जोन…

खबर शेयर करें



हल्द्वानी शहर में तेजी के साथ कोविड-19 संक्रमण बढ़ रहा है, प्रशासन द्वारा आज हल्द्वानी शहर में 14 जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, पंचशील कॉलोनी विशाल मेगा मार्ट नैनीताल रोड, सावित्री कॉलोनी कालाढूंगी रोड, सरस्वती विहार लालडाँठ रोड,
हिल्स व्यू कॉलोनी मल्ला प्लाट दमूवाढूंगा, भूमिया विहार फेस A -1, गायत्री नगर सेंट थेरेसा स्कूल के पीछे शीशमहल, भोटिया पड़ाव टिकु मॉडर्न स्कूल के सामने, कुलियालपुरा गली नंबर 1 नवाबी रोड, फसल कॉलोनी पंचक्की रोड, किरौला कॉलोनी पीलीकोठी रोड, श्याम विहार मुखानी, द्वारिका पुरी फेज – 2 गैस गोदाम रोड यह वह जगह है।


जहां पर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कंटेनमेंट जोन बनाए हैं और यहां पर सभी लोगों के कोविड के सैम्पल लिए जाएंगे, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कोविड को लेकर प्रशासन और स्वास्थ विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है और हर परिस्थिति से निपटने के लिए उनके पास पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध हैं।