गौलापार खेड़ा ब्रेकिंग -क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार जीवन चन्द्र आर्य ने घर घर जाकर जनता से मांगा आशीर्वाद, क्षेत्रवासियों को दिया सभी समस्याओं को दूर कराने का आश्वासन”ईंट पर की अधिक से अधिक वोट करने की अपील -(पढ़े पूरी खबर)


लालकुआं पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के लिए उम्मीदवारों ने अपना अपना चुनावी प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। इसी क्रम में गौलापार स्थित ग्रामसभा खेड़ा से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार जीवन चन्द्र आर्या ने अपने समर्थकों के साथ ग्रामसभा के कई गांवों में घर-घर जाकर लोगों से अपने लिए आशीर्वाद मांगा।साथ ही उन्होंने लोगों से चुनाव चिन्ह ईंट पर अधिक से अधिक वोट करने की अपील है।इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सूना और उसे पुरा करने का आश्वासन दिया।

बताते चलें कि गौलापार अन्तर्गत ग्रामसभा खेड़ा क्षेत्र की जनता को अब एक सशक्त शिक्षित और जमीनी नेता का विकल्प मिल चुका है। क्योंकि इस सीट पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं युवा नेता जीवन चन्द्र आर्या क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार हैं। वह न केवल एक उम्मीदवार हैं बल्कि उन्होंने क्षेत्र में बेटा, भाई के रूप में अपनी अलग पहचान स्थापित की है। इसके अलावा जीवन चन्द्र आर्या एक जनसेवक के रूप में भी हर जरूरतमंद के साथ दिन रात खड़े रहते हैं। श्री आर्या एक शिक्षित, संवेदनशील,और संघर्षशील और ईमानदार नेता हैं। जो बर्षो से क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में सहभागी करते रहते हैं। क्षेत्र में सड़क,पानी, बिजली,वृद्ध पेंशन, शौचालय, पानी की
टंकियों का निर्माण,नहर व पुलिया ,सौर ऊर्जा लाइट,उज्जवल योजना मिलने वाले सिलेंडर, क्षेत्र सुरक्षा सहित लोगों को आर्थिक मदद जैसी समस्याओं हो या महिलाओं-युवाओं के लिए विकास योजनाएं उन्होंने हर मुद्दे को मजबूती से उठाया है साथ ही उनका लाभ क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को दिलाया है तथा उन्हें पूरा करने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ साथ अधिकारियों से मिलकर धरातल पर उतारने का काम भी किया है। उनका आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और समाज के प्रति समर्पण उन्हें अन्य उम्मीदवारों से अलग पहचान देता है। समाजसेवी और जागरूक नेता होने के साथ ही कई सरकारी योजनाओं को गांव तक पहुंचाया बल्कि उनका लाभ की लोगों को दिलाया है। श्री आर्या का यह स्पष्ट संदेश है कि “राजनीति पद के लिए नहीं”जनहित के लिए होनी चाहिए” हर घर तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही मेरा उद्देश्य है। उनकी लोकप्रियता केवल भाषणों तक समिति नहीं है बल्कि उनके कार्य , सादगी और सेवा भाव स्वयं जनता के बीच उनकी अलग पहचान बन चुकी है। क्षेत्र की जनता के लिए यह चुनाव केवल एक प्रतिनिधि चुनने का नहीं बल्कि एक भरोसेमंद नेतृत्व को आगे लाने का अवसर है। जीवन चन्द्र आर्या जैसा संवेदनशील , जुझारू,और व्यवहारिक और ईमानदार नेता के हाथों में क्षेत्र का भविष्य निश्चित ही उज्जवल होगा। ज्ञात है कि समाज में रहकर उन्होंने क्षेत्र कई जनसुविधाओं को लोगों तक पहुंचने का काम किया है। क्षेत्र की जनता भी उनके इस कार्य को देखकर उन्हें अपना आशीर्वाद देना चाहती है।

इस मौके पर जीवन चन्द्र आर्या ने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने मुझे क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए चुना तों में हर एक गांववासी की समस्या को दूर करने में तत्पर रहूंगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लम्बे समय से विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है तथा सरकारी योजनाएं ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही है सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने के लिए तथा ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के लिए में हर एक गांववासी के साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है गांव कि जनता एक बार मुझे सेवा का मौका जरूर देगी और चुनाव जीता कर क्षेत्र पंचायत की कुर्सी पर विराजमान करेगी।
इधर ग्रामीणों ने भी जीवन चन्द्र आर्या को अपना समर्थन देते हुए कहा कि जीवन आर्या एक ईमानदार और शिक्षित उम्मीदवार हैं उनके जीते जाने से क्षेत्र में बिजली, सड़क, पानी, क्षतिग्रस्त नहरों तथा आवारा जानवरों जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें