जसपुर मौसम की पहली आंधी और बारिश ने आम की फसल को किया बर्बाद पढ़ें पूरी खबर
स्लग- आम की फसल बर्बाद
रिपोर्टर- दीपक चौहान
स्थान – जसपुर
एंकर :- मौसम की पहली आंधी ओर बारिश ने आम आदमी का जीना तो मुहाल किया ही है वही आम की फसल पर भी तेज हवाओं के कहर की मार पडी है ! किसानो को उम्मीद थी कि इस बार आम का रिकार्ड तोड़ उत्पादन होगा लेकिन तेज आंधी के कहर ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है ! आम का बढ़िया उत्पादन तो हुआ लेकिन फल आंधी के कारण झड़ने से किसानो के सामने मुनाफा कमाना तो दूर अब लागत वसूलने का संकट खडा हो गया है !
वी ओ 1 :-जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में आम की फसलों पर मौसम की पहली आंधी का भारी असर हुआ है वंही अगर किसानो की माने तो आम की फसल बर्बाद हो गई है लाखो की लगत लगाने के बाबजूद भी फसलको भारी नुकसान हुआ है वंही किसान इस बात को लेकर काफी परेसान है की इस बार आम की पैदावार से लागत भी बसूल नहीं हो पायेगी ! इस वर्ष यहाँ के बगीचों में जिससे काश्तकारों के चेहरे ऊंचे मुनाफे की उम्मीद में खिल गए थे ! इसे किसानो का दुर्भाग्य ही कहेंगे कि जैसे ही आम का फल तैयार हुआ वैसे ही आंधी के कारण वह सब बर्बाद हो गई
बगीचों में भारी मात्रा पड़े ये आम इस बात का सबूत है कि कल देर शाम आई आंधी से आम की फसल को कितना नुकसान हुआ है
बाइट – ओम प्रकाश ( बागवान ) स्टेट हेड विनोद कुमार अग्रवाल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें