जसपुर कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क

खबर शेयर करें

स्लग- कावंड़ यात्रा प्रसाशन सतर्क
रिपोर्टर- दीपक चौहान
स्थान – जसपुर

एंकर- सावन का पावन महीना शुरू होते ही कावंड़ यात्रा की शुरुआत हो जाती हे और भोले के भक्त जल लेकर कावंड़ यात्रा का शुभारंभ कर देते है आने वाली 26 जुलाई को महाशिवरात्रि का पावन पर्व है ऐसे में भोले के भक्त जल लेकर अपने अपने गंतव्य के लिए निकल जाते है वही कुमाऊँ के प्रवेश द्वार जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में भोले के भक्त पहुँचने लगे है ओर जसपुर भोले के जयकारों से गूंज उठा है तो वंही प्रसाशन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है कोतवाल जसपुर अशोक कुमार ने बताया कि जगह जगह बेरिकेटिंग कर फोर्स की व्यवस्था की गई है ताकि कावंड़ती शांति पूर्वक अपनी यात्रा करे वही उन्होंने बताया कि जनपद बिजनोर प्रसाशन ओर उत्तराखंड प्रसाशन की सहमति से भूतपुरी मार्ग का रुट डाइवर्ट किया हुआ है जिस रूट से कावंड़ती गुजरेंगे वहां भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा

बाईट-अशोक कुमार ( कोतवाल जसपुर)