जसपुर सभासदों ने अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन पुत्र के खिलाफ खोला मोर्चा

खबर शेयर करें

स्लग- सभासदों ने अधिशाषी अधिकारी और चेयरमैन पुत्र के खिलाफ खोला मोर्चा
रिपोर्टर- दीपक चौहान
स्थान – जसपुर

एंकर- जनपद उधम सिंह नगर की जसपुर नगरपालिका अक्सर चर्चाओं में बनी रहती है एक बार फिर जसपुर नगरपालिका सुर्खियों में है जंहा जसपुर नगरपालिका सभसादो ने नगर पालिका अध्यक्ष के पुत्र और अधिशाषी अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है सभसादो का आरोप है कि पिछले काफी लंबे समय से नगरपालिका में घोटाला हो रहा है 2016 में आठ लाख की लागत के बनाये गए स्वागत द्वारो में समय समय पर मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला किया गया है वंही साथ ही सभसादो का कहना है 2018 में नगरपालिका की 14 लाख 50 हजार की दुकान नीलाम की गई थी जिसका साढ़े छः लाख रुपए भी जमा कर दिया गया था लेकिन अध्यक्ष पुत्र और अधिशाषी अधिकारी द्वारा साठ गांठ कर वो पैसा वापस कर दिया गया जो नगरपालिका अधिनियम के विरुद्ध है सभसादो द्वारा इसकी शिकायत मंडलायुक्त ओर जिलाधिकारी से की गई है जिसमे उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया है सभसादो ने कहा अगर कार्यवाही नही की गई तो मुख्यमंत्री उत्तराखंड और शहरी विकास मंत्री से शिकायत कर कार्यवाही की मांग करेंगे

बाईट- नफीस अहमद ( सभासद जसपुर नगरपालिका )

बाईट- सुधीर विश्नोई ( सभासद जसपुर नगरपालिका) ब्यूरो स्टेट हेड विनोद कुमार अग्रवाल