बाजपुर के भूमि प्रकरण मामले को लेकर भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने प्रेस वार्ता आयोजित की।

खबर शेयर करें

स्लग : जगतार बाजवा की प्रेस वार्ता
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : बाजपुर के भूमि प्रकरण मामले को लेकर भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने प्रेस वार्ता आयोजित की। प्रेस वार्ता में जगतार बाजवा ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पर भूमि प्रकरण मामले को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान बाजपुर की जनता के पक्ष में कोई बात नहीं रखने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि 20 गांव 5838 एकड़ भूमि का मामला 3 वर्ष के बाद विधानसभा सत्र में पहुंचा है लेकिन विधानसभा सत्र के दौरान भूमि प्रकरण मामले पर कोई सटीक निर्णय नहीं आया है और मामला न्यायालय में विचाराधीन होने की बात कहते हुए उसे टाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे नहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को चाहिए था कि वह विधानसभा सत्र में बाजपुर की जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए अपनी पार्टी के विधायकों के साथ सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन करते लेकिन उन्होंने बाजपुर की जनता की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सरकार के विरोध में कोई कदम उठाएंगे तो बाजपुर की जनता और भूमि बचाओ मुहिम से जुड़े लोग यशपाल आर्य के साथ आंदोलन में भाग लेंगे।
बाइट : जगतार सिंह बाजवा ………… संयोजक, भूमि बचाओ मुहिम