यहां हुए सड़क हादसे में आईटीबीपी जवान हुए शहीद
पिथौरागढ़।जम्मू कश्मीर के पहलगाम के पास मंगलवार को चंदनवाड़ी में हुए आईटीबीपी बस हादसे में पिथौरागढ़ के भुरमुनी गांव निवासी जवान दिनेश सिंह बोहरा शहीद हो गये हैं। परिवार वालों को देर शाम दिनेश के शहीद होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही घर और गांव में शोक व्याप्त है। वहीं जवान के शहीद होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख व्यक्त किया है।सीमांत जनपद पिथौरागढ़ मुख्यालय से लगभग 16 किमी दूर स्थित भुरमुनी गांव निवासी आईटीबीपी की चौथी बटालियन में तैनात दिनेश सिंह बोहरा वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे। अमरनाथ यात्रा के लिए उनकी ड्यूटी जम्मू कश्मीर में लगी थी।भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने परिवार को जानकारी दी है कि बस में कुल 39 जवान थे। इसमें 37 आईटीबीपी के और 2 जम्मू-कश्मीर पुलिस के थे।ITBP की बस का ब्रेक फेल होने के बाद वो सड़क से नदी में गिर गई। सैनिक चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर जा रहे थे। बस में 39 जवान सवार थे। हादसे में छह जवान शहीद हो गए हैं, जबकि तीस जवान घायल हैं।32 वर्षीय दिनेश आईटीबीपी की चौथी बटालियन में 14 साल से तैनात थे। दिनेश सिंह की शादी सात साल पहले हुई थी। उनकी तीन साल की बेटी है। दिनेश अपने घर में सबसे बड़े थे। उनके छोटे भाई राकेश बोहरा हल्द्वानी में नर्सिंग अधिकारी हैं।शहादत की सूचना मिलने पर पिता पूरन सिंह बोहरा, मां गीता बोहरा, पत्नी बबी बोहरा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें