चुनाव परिणाम आने से पहले ही बी जे पी मे मचा घमासान !
बेहद अनुशासित मानी जाने वाली भारतीय जनता पार्टी चुनाव परिणाम आने से पूर्व ही अपने नेताओं के बयानों से ही असहज हो गई है । जिसे अब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने गंम्भीरता से लिया है । प्रदेश मे चुनाव सम्पन्न होने से पहले व बाद में कई पार्टी नेताओं व बिधानसभा उम्मीदवारों ने पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक पर आरोप लगाया है कि उन्होनें उन्हें हराने के लिये के लिये काम किया । यह आरोप तब लग रहे है जबकि अभी चुनाव नतीजे सामने नही आये है ।
पार्टी मे टिकट बितरण का कलह थमा भी नही था कि चुनाव सम्पन्न होने के बाद , उपजे इस विवाद ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक को हिला कर रख दिया है । त्रिवेन्द्र सरकार मे शक्तिशाली माने जाने वाले मदन रौशिक को भा ज पा शीर्ष नेतृत्व ने यह सोच कर प्रदेश अध्यक्ष बनाया कि वह पार्टी को थामकर रख पाईगे पर ऐसा नही हो पाया । उनपर कई तरह के आरोप लग रहे है ।
संघ परिवार के दबदबे वाली भा ज पा में जिस तरह से उठक पटक हो रही है उससे संघ के खेमे मे भी निराशा है । पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी नेतृत्व इस प्रकार की बयानबाजी पर अंकुश लगाने कू सोच रहा है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें