पुलिस क्षेत्राधिकारी के द्वारा किया गया कोतवाली का निरीक्षण
विनोद अग्रवाल
कोतवाली और थाने इस समय पुलिस अधिकारियों के वार्षिक निरीक्षण को लेकर सजाये रहे हैं, और अधिकारियों ने वार्षिक निरीक्षण शुरू भी कर दिया है, इसी के तहत सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी* द्वारा कोतवाली हल्द्वानी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय, सीसीटीएनएस, मालखाना एवम जवानों की बैरेकों का निरीक्षण किया गया। कोतवाली मे मौजूद आर्म्स एम्युनेशन का भौतिक सत्यापन करते हुए जीपी लिस्ट से शास्त्रों का मिलान किया गया। कोतवाली में मौजूद उपनिरीक्षको एवम जवानों से शस्त्रों की तकनीकी तथा संचालन की जानकारी ली गई और शस्त्राभ्यास भी करवाया गया। क्षेत्राधिकारी द्वारा थाना कार्यालय में मौजूद अभिलेखों का निरीक्षण करने पर समस्त रजिस्टर अध्यावधिक पाए गए। इस दौरान मौजूद अधिकारी एवं कर्मचारी गणों का सम्मेलन लेकर ड्यूटी के दौरान उत्पन्न हो रही परेशानियों से भी रूबरू होकर उनका त्वरित समाधान किया गया। निरीक्षण में मौजूद सभी पुलिस कर्मचारी गणों को स्मार्ट पुलिसिंग और जनता के प्रति विनम्र व्यवहार करते हुए बीट पुलिसिंग को मजबूत करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें